शांति नगर कुटिया में दीक्षा दिवस समारोह मनाया गया

15 June 2023 

न्यूज़ नगरी

हिसार (काजल )- परमहंस श्रीयोग दरबार ब्रह्म ज्ञान मंदिर, शांति नगर के तत्वाधान में ब्रह्मलीन संत उपरामानंद महाराज का दीक्षा दिवस समारोह आज प्रात: मनाया गया। हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान सभा के सेवादारों ने श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ किया। अनेक भजन गायकों ने भजनों की वर्षा करके समां बांध दिया। इस अवसर पर संत रामानंद सहित अन्य संतों ने अपने आर्शीवचन दिए। इस दौरान संत मंडली ने केक भी काटा। समारोह में उपस्थित भक्तों ने संत उपरामानंद महाराज को याद करते हुए उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने के अपने संकल्प को दोहराया। समाजसेवी डॉ. तिलकराज ढींगड़ा व सुमन ने सभी संत मंडली का सम्मान किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर भंडारा चलाया गया।  


 https://www.newsnagri.in/2023/06/Kumari-Selja-will-come-to-Bithmada-and-Surewala-on-June18-there-will-be-a-refreshment-program-at-dozens-of-places-in-both-the-villages.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad