नाक कान आंख में नाक का महत्व अधिक -अनिल मोहला


 16 June 2023 

न्यूज़ नगरी 


हिसार (काजल )- पतंजलि एवं भारत स्वाभिमान द्वारा चलाया जा रहा ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दसवें अनिल मोहला प्रभारी युवा भारत हिसार ने योगाभ्यास करवाते हुए सूक्ष्म -व्यायाम हाथों , पैरों , कोहनी , कलाई , कंधों  के सूक्ष्म व्यायाम व बटरफ्लाई के अभ्यास करवाएं और प्रत्येक अभ्यास की आवृत्ति 20 से 25 बार करवाई । और कहा सामर्थ अनुसार इन्हें बढ़ाकर और अधिक लाभ उठाया जा सकता है । प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने योग शिविर की पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने कहा नाक, कान , आंख में नाक का सबसे अधिक महत्व है। श्वास सबसे बड़ा है।और श्वास का रास्ता नासिक है । सभी आसनों में ताड़ासन को जरूर सम्मिलित करे । दीप प्रज्ज्वलन में शामिल हुए प्रवीण योग अकैडमी से डॉ प्रवीण अंतर्राष्ट्रीय योग प्रस्तोता ने कहा कि योग दिन -  प्रतिदिन करें एक दिन नहीं, योगा कोच बसंत ने कहा कि योग में हमारा भविष्य उज्जवल  है ।  क्षेत्र में हमें अथक प्रयास करके आगे बढ़ाना चाहिए । हिंदुस्तानी ने अपील करते हुए कहा कि रविवार 18 जून को 108 कुंडीय हवन - यज्ञ मे आप सपरिवार योग के साथ यज्ञ का पूर्ण लाभ लेने अवश्य पहुंचे । डॉ सुमन , एम पी गिरी डीन , डॉ डिंपल मित्तल ,  डॉ सत्या सावंत , परमानंद , अखिल भारतीय सेवा संघ से सुमित , गोविंद , हरित गांव सातरोड की टीम से संदीप पुनिया ,अमित पूनिया , विजेंद्र सिंह ,आर्य नगर गांव से रविंद्र कुमार,  देवदन प्राकृतिक खेती से लोगों की सेवा करने वाले गांव डाया के किसान नरेश कुमार , रविकांत , गांव माजरा से दीपक , रोहित , ईश आर्य ,योगाचार्य मुकेश कुमार , वीरेंद्र बडाला , सुरेन्द्र हिन्दुस्तानी , जी सी नारंग , रेखा , शालू , राजेश कुमार , संजीव शर्मा , कविता , सीमा , विनय मल्होत्रा , नरेंद्र वशिष्ठ , सुनील कक्कड़ , सतबीर , मांगेराम कारेल , राज कंवर राजथल , सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति योग शिविर में मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad