17 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार(काजल )- ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पतंजलि परिवार द्वारा चलाया जा रहा 15 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के ग्यारवें दिन आयुष विभाग से पहुंचे डॉ धर्मपाल पूनिया ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति के शरीर को स्वस्थ रखने और रोगी को निरोगी करने का कार्य पतंजलि योग समिति बखूबी कर रही है। योग कोअंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकारे आप सभी के सहयोग से योग को जन-जन तक पहुंचने के लिए भ्रसक प्रयास कर रही हैं। वह दिन दूर नहीं जब हमारा प्रत्येक बच्चा योगी होगा ।
प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग भी प्रातः की बेला में योग शिविर में शामिल हुए । उन्होंने योग के प्रचार प्रसार के लिए सामाजिक - शैक्षणिक कार्य में विभाग की तरफ से भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया । और कहां की 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लगभग 1000 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे । बच्चों को लाने ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज सहयोग करेगी । इस बीच डॉ धर्मपाल पूनिया ने पतंजलि परिवार व योग शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी साधकों को निमंत्रण दिया और अनुरोध किया कि वह भी 21 जून को महावीर स्टेडियम हिसार में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं । हिंदुस्तानी ने बताया कि हमारे योगी जेल जाएंगे और योग सिखाएंगे । उन्हें भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा बनाने व सकारात्मक विचार पैदा करने का प्रयास करेंगे । जिससे उनके अंदर राष्ट्र प्रेम व प्यार का बीज अंकुरित हो ।
योगाचार्य मुकेश कुमार ने योगाभ्यास के क्रम को पूरा करते हुए कहा कि कमर दर्द में आगे और हर्निया में पीछे ना झुके । और कल के 108 कुंडिया हवन - यज्ञ में परिवार सहित पहुंचे । इस अवसर पर सूचना मंत्रालय से दौलतराम , डॉ सुखबीर वर्मा , डॉ संजय शर्मा , जी सी नारंग , सुरेंद्र पंघाल , ईश आर्य , वीरेंद्र बडाला , सुरेंद्र हिंदुस्तानी , रोहतास आर्य , बनी सिंह , सुमन , लक्ष्मी अग्रवाल , सतबीर वर्मा , राघव , प्रदीप , राजेश कुमार , रैना , नरेश भाटिया , अभिषेक , मनोज गर्ग , मुकेश बंसल , सुदेश , सुरक्षा , वैध कवलजीत ,नरेंद्र सिंगल ,पवन शर्मा ,साहिल कुकरेजा , रविंद्र घनघस ,बलजीत बेनीवाल , विनय मल्होत्रा , मांगेराम , सतबीर , नरेंद्र वशिष्ठ , शालू आदि विशेष रूप से मौजूद रहे ।
https://www.newsnagri.in/2023/06/Diksha-Diwas-celebrated-in-Shanti-Nagar-cottage.html