जनवादी महिला समिति ने खिलाडियों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता दिखाई

 


06 June 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (काजल )-दिल्ली में आंदोलनरत महिला खिलाडिय़ों के समर्थन में जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर समिति की हिसार इकाई की ओर से आरोपी बृजभूषण शरण सिंह व हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सेक्टर 16-17 में मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का परिचय दिया। इससे पहले गंगा पार्क में महिला खिलाडिय़ों के समर्थन में बैठक की गई। समिति की जिला अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ ने कहा कि इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि जिम्मेवार पदों पर बैठे लोगों पर इतने गंभीर आरोप लगे और न्याय के लिये इतना बड़ा आंदोलन करना पड़े और आरोपी बेशर्मी के साथ लड़कियों को ही डराने धमकाने और बदनाम करता रहे और सरकार चुपचाप तमशा देखती रहे।



 जिला अध्यक्ष शकुंतला जाखड़ ने कहा कि लुभावने नारे लगाने वाली भाजपा सरकार के सांसद व मंत्रियों से ही लड़कियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा का महिला विरोधी चेहरा नंगा हो गया है। आज न्याय की लड़ाई में सबको लामबद्ध होने की जरुरत है और डटकर लडऩे की जरुरत है। मानव श्रृंखला में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य रुप से प्रो. अत्तर सिंह, सुरेश गिरधर, दिनेश सिवाच, लीलूराम, सर्वजीत कौर, निर्मला, रीमा बैनीवाल, मुकेश ने अपना संबोधन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता मित्रकांता सुखीजा ने सभी का धन्यवाद किया।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad