मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को वचुर्अल माध्यम से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित


06 June 2023 

न्यूज़ नगरी

 हिसार (काजल )-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को वचुर्अल माध्यम से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह एवं सीईओ जिला परिषद अश्वीर नैन उपस्थित थे।

उपायुक्त ने जिले में जनहित के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, चिरायु हरियाणा, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सडक़ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, टेलीकॉम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीमा सुरक्षा योजना, कृषि विकास योजना, फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, शिशु टीकाकरण योजना, सिंचाई योजना, ग्राम ज्योति योजना, जल जीवन मिशन एवं मनरेगा आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विकास, जन कल्याण एवं जन साधारण के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान हेत प्रशासन सुचारू ढंग से पूरी निष्ठïा के साथ कार्यरत है। लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप प्रशासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad