06 June 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में लगभग 3100 पन्ना प्रमुखों ने हिस्सा लिया, जोकि एक रिकॉर्ड है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेंवारी सौंपी गई थी, उसको उन्होंने बेहतर ढंग से पूरा करने का काम किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सम्मेलन में पहुंचे पन्ना प्रमुख के अलावा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पदाधिकारीगण एवं सभी शक्ति केंद्र प्रमुख तथा पालक सहित संगठन की विभिन्न इकाइयों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर यह साबित कर दिया कि नलवा हलके में पार्टी चट्टïान की मजबूत है।