17 JULY 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार- लाहौरिया चौक के निकट स्थित लाहौरिया चिल्ड्रन पार्क में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हवन-यज्ञ द्वारा किया गया। उपस्थित साधकों ने हवन में आहुति डाली। शिविर के अंतिम दिन भी योगाचार्य मुकेश कुमार, जिला प्रभारी विरेन्द्र बड़ाला व सह योग शिक्षक सुरेन्द्र मोहन मदान एमडी एक्युप्रेशर ने आये हुए साधकों को प्रशिक्षण दिया। स्वस्थ रहने के लिये रोजाना योग करने का आह्वान किया गया। शिविर में विभिन्न तरह के आसन व प्राणायाम करवाये गये। लगभग 50 साधकों ने योग प्रशिक्षण शिविर में सक्रियता से भाग लिया।
सह योग शिक्षक सुरेन्द्र मोहन मदान ने बताया कि पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आदि योगी योग सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति एवं पतंजलि सोशल मीडिया के सहयोग से आयोजित इस शिविर के दौरान ऑनलाइन योग शिक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कोमल सरदाना प्रथम रही। राजीव 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर और प्रेम लता 80 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी ईश आर्य व सह योग शिक्षक सुरेन्द्र मोहन मदान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निरंकारी भवन के इंचार्ज संजय खुराना, सेक्टर 14 से पतंजलि अधिकारी जी.सी.नारंग, डॉ. कुलवंत जांगड़ा, चंद्रभान एसडीओ, विजय आनंद, सुनील कक्कड़, कश्मीरी लाल बत्रा, अमिता मदान, भव्या, लीतिका के अलावा नगर के अनेक लोगों ने भी भाग लिया।