15 july 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार -भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य तथा भगत धन्ना सेवा समिति की प्रधान गायत्री देवी ने आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हांसी हलके के सभी गांव में प्राचीन शिव मंदिरों में जाकर हरिद्वार की हर की पौड़ी से लाए गए गंगा जल को शिवालयों में अर्पित किया ।
आज सुबह गांव रामायण, ढ़ढेरी, भगाना, समाधा मंदिर हांसी , काली देवी मंदिर हांसी, ढाणा कलां, सोरखी, गढ़ी, बांडाहेड़ी, ढाणा खुर्द, रामपुरा अनीपुरा,सहित अनेक गांव के शिवालयो में पूजा अर्चना की तथा हल्का वासियों के लिए सुख समृद्धि खुशहाली तरक्की व आपसी भाईचारे व सद्भावना की कामना की।
गायत्री देवी ने मंदिर में जल अर्पित करने के बाद मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपने लोगों से अपने भाई -बंधुओं व जनता के बीच जाकर उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ और इस खुशी व त्यौहार के मौके पर एक दूसरे को बधाई दी तथा सुखी जीवन की कामना की और इस अवसर पर शिव भक्तों का आशीर्वाद व प्यार मिला। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में शिव की आराधना करने से शिव भोले बाबा सब का कल्याण करते हैं तथा सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है । उनके साथ इस अवसर पर विक्रम यादव ,बलजीत यादव, बिजेन्द्र बैनीवाल, विनित गोयल,जोगिन्द्र पातड़, संदीप ,सचिन कोहाड़, भूपेंन्द्र, सुरेश , चंद्रभान वर्मा,रवि वर्मा ,मोनिका ,खुशीराम, ओम प्रकाश ,संजय ,दीपांशु , गोपाल खेड़ा वाले, रोहित आदि मौजूद थे।