11 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-महाराजा अग्रसेन जिला नागरिक अस्पताल में महिला एवं बाल अपराध तथा नशे की रोकथाम हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नेशनल कॉलेज के नर्सिंग छात्र-छात्राओं को महिला एवं बाल अपराध की रोकथाम एवं नशो के दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया।
यह जानकारी देते हुए सुकून काउंसल राहुल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सुकून सेंटर में नि:शुल्क प्रदान की जाने वाली वकील, पुलिस, काउंसलिंग, उपचार आदि सभी सहायताओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सुकून केंद्र में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी हर बात को गोपनीय रखा जाता है और उसे उचित सहायता भी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को नशा के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया है और नशों के कारण बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान की भी संपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में युवाओं को नशा न करने और महिला एवं बाल अपराध की रोकथाम हेतु शपथ भी दिलवाई गई।
इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सोनिया, पिंकी, दीपिका, अंजु रानी, मोनू, सोनु आदि अध्यापिका एवं नर्सिंग छात्र व छात्राएं उपस्थित थी।