हिसार के आईसीएआई भवन में 13 व 14 जुलाई को टैक्स क्लीनिक का किया जाएगा आयोजन,टैक्स क्लीनिक में सुलझाए जाएंगे इंकम टैक्स सम्बंधी मसले - चेयरमैन सीए परमजीत


 11 July 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार-इंकम टैक्स विभाग व दि इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया की एसोसिएशन के सहयोग से देश भर में 168 स्थानों पर दो दिवसीय टैक्स क्लीनकि प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिसार में महात्मा गांधी अस्पताल के पास, सेक्टर 16-17 स्थित प्लॉट नम्बर 1, आईसीएआई भवन में 13 व 14 जुलाई को प्रात: 11 बजे से सायं 6 बजे तक टैक्स क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईसीएआई हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए परमजीत ने बताया कि इन दो दिनों में लोग अपनी सुविधानुसार इंकम टैक्स रिटर्न से सम्बन्धित अपने सभी प्रश्नों का उत्तर हमारे टैक्स एक्सपर्ट से बिल्कुल फ्री प्राप्त कर सकते है। करदाता की हर शंका व समस्या को दूर करके उनका मार्र्गदर्शन किया जाएगा। चेयरमैन सीए परमजीत ने बताया कि टैक्स क्लीनिक प्रोग्राम का उद्देश्य सभी देशवासियों को इंकम टैक्स के नियमों के बारे में जागरूक करना है ताकि वे इंकम टैक्स के जरूरी नियमों का विधिवत रुप से पालन करके भविष्य में होने वाली किसी भी दुविधा से बच सकें।

https://www.newsnagri.in/2023/07/State-Information-Commissioner-Dr-Jagbir-Singh-planted-saplings-in-many-schools.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad