17 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार-किसान सभा व सुंयक्त किसान मोर्चा की ओर से जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किसानों की मांगें पूरी करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में किसान सभा के शहरी प्रधान सतबीर रुहिल, किसान नेता दिलबाग हुड्डा, सुरेन्द्र मान, रमेश सैनी, राजीव मलिक, कृष्ण पाली, ईश्वर ग्रेवाल आदि शामिल रहे। ज्ञापन में किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा गया है कि मुख्य रुप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की भरपाई के लिये केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग की गई व बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशु चारे का इंतजाम करने के साथ-साथ अन्य राहत कार्य तेज किये जाएं।
बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा, मकानों की हुई क्षति की भरपाई, मृतकों को मुआवजा, मृत पशुओं का मुआवजा, खराब हुए ट्यूबवैल आदि समस्त नुकसान की पूर्ति की जाए। छोटे किसानों, चोत मजदूरों को ठेके पर खेती करने वाले किसानों को भी मुआवजे में शामिल किया जाए। रबी वर्ष 2022-2023 की फसल खराबे का पुराना लंम्बित सारा मुआवजा जल्द से जल्द जारी किया जाए। सीएससी सेंटर और कोप्रेटिव बैंकों द्वारा करवाया गया बीमा क्लेम जारी किया जाए। स्वामीनाथन रिपोर्ट अनुसार लागत को डेढ़ गुणा दाम पर फसल खरीद की गारंटी सुनिश्चित की जाए। किसान व आम जन विरोधी केंद्र के बिजली संशोधन कानून 2022 को रद्द करवाया जाए। प्रदेश के लम्बित सैंकड़ों ट्यूबवैल कनैक्शन जारी किये जाएं, जलभराव वाले इलाकों में पानी की निकासी का स्थाई प्रबंध किया जाए, लखीमपुर किसान हत्याकांड में शामिल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टैनी को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए।सार-