19 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार -(बुधवार ) 5 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर शिव पार्क पटेल नगर हिसार में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति हिसार द्वारा शिव पार्क सेवा समिति व विश्व हिंदू परिषद संस्थाओं के सहयोग से शुभारंभ किया। यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया 5 दिवसीय योग शिविर में भाग लेकर आप पूर्ण स्वस्थ लाभ पा सकते हैं बस जरूरत है निरंतरता , भाव व चाव की । योगाचार्य मुकेश कुमार ने योग प्राणायाम आसन करवाते हुए कहा कि हमें खानपान का भी ध्यान रखना जरूरी है। सावन के मौसम में दूध , दही का सेवन ना करें । उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ीयो को जागरूक करना अति आवश्यक है । अन्यथा उन्हे शारीरिक , मानसिक दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा जो कि राष्ट्र व परिवार की उन्नति के लिए बाधक होगा। इस अवसर पर ईश आर्य प्रांतीय प्रभारी , सुरेंद्र हिंदुस्तानी , साहिल कुकरेजा , सुनील सन्गा , वासुदेव , राजेश , शालू ,कृष्णा , दर्शन नारंग , तारा देवी , श्याम , माखन लाल बिश्नोई , अनिल फौजी सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति व योग साधक मौजूद रहे ।