किसान मिले डीसी से, जल्द मिलेगा मुआवजा - डीसी


 19 July 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार -2020, 2021, 2022 खरीफ फसलों का मुआवजा व बीमा को लेकर गांव ब्याणा खेड़ा, खरक पूनिया, जुगलान, मिर्जापुर, लाडवा, कुलेरी आदि गांवों के सैंकड़ों किसानों का प्रतिनिधिमंडल किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मिला व उन्हें ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण सरपंच ब्याणा खेड़ा, शमशेर सिंह पूर्व सरपंच, नफेसिंह सरपंच खरक पूनिया, सूबेािसंह बूरा तहसील प्रधान, सुरेन्द्र मान, राकेश ठाकन कुलेरी, रामचंद्र, टेकराम, चांदीराम, नरेश, राजपाल, अजीत सिंह, दलीप सिंह, अंकुश, किताब सिंह, बलराज पूनिया, नरेन्द्र आदि शामिल रहे।

 उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मुआवजा की जो राशि आई हुई है, उसका जल्द ही वितरण किया जाएगा। किसानों से अनुरोध है कि वे अपना खाता नम्बर पटवारियों के पास जमा करवा दें ताकि मुआवजा के अलावा जो बीमा राशि आएगी, वह जल्दी से जल्दी किसानों को मिल सके। उपायुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि जलभराव से हुआ नुकसान का आंकलन भी जल्दी करवाया जाएगा व ड्रेनों की पूरी सफाई करवाई जाएगी।    


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad