20 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार,- लघु सचिवालय के आगे धरने पर बैठे लिपिकों ने वीरवार को शक्ति प्रदर्शन किया। लगभग 1500 की संख्या में एकजुट होकर सभी लिपिक लघु सचिवालय से चलकर आईजी कार्यालय तक पहुंचे तथा वहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद आईजी कार्यालय से वापिस धरना स्थल पर पहुंच गए। शक्ति प्रदर्शन के चलते पुलिस प्रशासन ने हिसार राजगढ़ राजमार्ग को वन-वे किया वहीं शहर में जाम की स्थिती बनी रही। लिपिकों द्वारा अपनी एकमात्र जायज मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।
क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी (सीएडब्ल्यूएस) सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के जिला प्रधान जितेन्द्र श्योराण तथा उपायुक्त कार्यालय के प्रधान राजेश घोटिया ने बताया कि लिपिकिय वर्ग पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठा है परन्तु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार को ये भी पता है कि प्रदेश का एक भी लिपिक कार्यालय में नहीं है और प्रतिदिन करोड़ों रूपए का नुकसान हो रहा है। धरने के कारण आम जनता के सभी काम रूके हुए है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोई बातचित ना करने के कारण आज एसोसिएशन द्वारा रोड़ शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन का निर्णय लिया गया तथा यह दिखाया कि आज 100-200 लिपिक धरने पर नहीं है बल्कि प्रदेश का प्रत्येक लिपिक अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए रोड़ पर है। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील की।
राज्य मीडिया प्रभारी यशवीर चैहान ने बताया कि आज लिपिकों को धरने पर बैठना सरकार का कार्य है। लिपिकों के प्रति सरकार की मनशा खराब है। यदि सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तो आगे राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं चुकेंगे। वीरवार को धरने की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के देवेन्द्र कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग से सरोज द्वारा की गई। मंच संचालन उपायुक्त कार्यालय के अनिल रूहेल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्य कोषाध्यक्ष सुनील गुज्जर, गुजवि से सोनू बांडाहेड़ी, संदीप मजौका, उपायुक्त कार्यालय से सविता, भावना, नगर निगम से गीता मेार, दीक्षा, रेखा, अंजू, निहाल सिंह मताना, नरेश गोयल, संदीप पंघाल, संदीप सिवाच, अनिल मान तथा राजवीर बैनिवाल ने सम्बोधित किया।