20 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार -कारीगरों को गांवों में मिट्टी के लिए जमींन उपलब्ध करवाने, शैड बनाने तथा बिजली कनैक्शन उपलब्ध करवाने जैसे विषयों पर चर्चा की।
हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मिट्टी के शिल्पकारों व माटी कला व्यवसाय से जुड़े कारीगरों की मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, निदेशक दुशमंता कुमार बेहरा के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कारीगरों को गांवों में मिट्टी के लिए जमींन उपलब्ध करवाना, शैड बनाना, बिजली का कनैक्शन उपलब्ध करवाने जैसे विषयों पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित उच्चाधिकारियों ने जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल ने बैठक में कहा कि मिट्टïी शिल्पकारों से जुड़े सभी कार्यों का प्रबंधन मिट्टी कला बोर्ड के अधीन होना चाहिए। इसके अतिरिक्त मिट्टïी शिल्पकारों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान कराया जाए ताकि समाज के कारीगरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया गया है तथा ईश्वर सिंह मालवाल को इसका चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इसके बाद से ही मिट्टïी कला व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामाजिक व आर्थिक सुधार की दिशा में विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें मूर्त रूप भी दिया जाएगा।
बैठक में हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष सतबीर वर्मा तथा माटी कला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र लाठर उपस्थित थे।