20 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार-विमुक्त एवं घुमंतु जाति के परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड, आय, जाति तथा बुढ़ापा पेंशन जैसी समस्याओं का किया जाएगा समाधान
विमुक्त एवं घुमंतु जाति के परिवारों के समक्ष बीपीएल राशन कार्ड, आय, जाति तथा बुढ़ापा पेंशन बनवाने को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार 21 जुलाई को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में परिवार पहचान पत्र की खामियों को दुरूस्त करने के लिए ऑपरेटरों की डयूटियां भी लगा दी गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नीरज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को नगर निगम उकलाना के वार्ड नंबर 9 व 10 के नागरिकों के लिए बीडीपीओ ऑफिस उकलाना, अग्रोहा के गांव भाणा व गांव सारंगपुर के नागरिकों के लिए सीएससी सेंटर, गांव खासा महाजन के नागरिकों के लिए पंचायत भवन, खंड बरवाला के गांव राजली, पंघाल, सरसोद, बिछपड़ी, पनिहारी के नागरिकों के लिए संबंधित पंचायत भवनों, गांव बरवाला के नागरिकों के लिए पंचायत भवन ढाणी खान बहादुर तथा खंड आदमपुर के गांव असरावां व लाडवी के नागरिकों के लिए पंचायत भवन लाडवी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार 22 जुलाई को खंड अग्रोहा के गांव चिकनवास के ग्रामीणों की पीपीपी से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु पंचायत भवन में, गांव ठसका के ग्रामीणों की समस्याओं के लिए संबंधित सीएससी सेंटर में, दुर्जनपुर के ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित सीएससी सेंटर में, खंड उकलाना के गांव साहू के ग्रामीणों की समस्याओं हेतु राजकीय उच्च विद्यालय साहू में तथा खंड नारनौंद के गांव मोठ रांगड़ान के ग्रामीणों की समस्याओं के लिए सीएससी सेंटर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत विमुक्त एवं घुमंतु जाति के परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड, आय, जाति तथा बुढ़ापा पेंशन आदि का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की हिदायतों के अनुरूप 18 जुलाई से विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आरंभ किए जा रहे हैं।