24 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार- शांति नगर पार्क में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हवन-यज्ञ द्वारा किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला यज्ञ प्रभारी विनय मल्हौत्रा ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण करते हुए कहा कि घर-घर हवन किये जाने की जरुरत है। उपस्थित साधकों ने हवन में आहुति डाली। शिविर के अंतिम दिन भी सह योग शिक्षक सुरेन्द्र मोहन मदान एमडी एक्युप्रेशर ने आये हुए साधकों को प्रशिक्षण दिया। स्वस्थ रहने के लिये रोजाना योग करने का आह्वान किया गया। शिविर में विभिन्न तरह के आसन व प्राणायाम करवाये गये। लगभग 25 साधकों ने योग प्रशिक्षण शिविर में सक्रियता से भाग लिया।
सह योग शिक्षक सुरेन्द्र मोहन मदान ने बताया कि पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आदि योगी योग सेवा समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति एवं पतंजलि सोशल मीडिया के सहयोग से एकता पार्क, छोटू राम कॉलोनी में 15 दिन का, लाहौरिया चौक के निकट स्थित लाहौरिया चिल्ड्रन पार्क में 5 दिन का नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर लगाया व अब 5 दिन के शांति नगर पार्क में आयोजित योग शिविर का समापन किया गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इन तीनों स्थानों पर स्थाई योग कक्षा लगाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में लाहौरिया चिल्ड्रन पार्क में स्नेहलता व ज्योति जांगड़ा तथा शांति नगर पार्क में अमिता मदान की देखरेख में स्थाई योग कक्षा की स्थापना कर दी गई है। एकता पार्क में विकास कार्य चल रहा है। कार्य पूर्ण होते ही उनकी देखरेख में स्थाई योग कक्षा शुरु की जाएगी। हवन के अवसर पर संतोष मदान, नरेश मदान, वीना, मोहित, आशा रानी के अलावा दर्जनों साधक उपस्थित रहे।