11 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार -भारत विकास परिषद वीर शाखा हिसार द्वारा भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया और और उन्हें शत-शत नमन किया। विस्तार व्याख्यान के मुख्य वक्ता श्री महिपाल यादव ने बताया कि हमें डॉक्टर सूरज प्रकाश के जीवन से राष्ट्रप्रेम के प्रति प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि वीर शाखा के प्रत्येक सदस्य को समर्पण भाव से समाज सेवा के कार्य में संलग्न रहना चाहिए ताकि एक आदर्श व संस्कारित समाज की स्थापना की जा सके। विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन डॉ. रमेश आर्य, सचिव, भारत विकास परिषद वीर शाखा ने किया | इस अवसर पर बुलाई गई कार्यकारिणी की बैठक में दायित्व ग्रहण समारोह के दौरान किए गए खर्चों तथा आए हुए दान के बारे में कोषाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने विस्तार से जानकारी दी और साथ में निर्णय लिया गया कि सामान्य सभा की बैठक आगामी रविवार 23 जुलाई, 2023 को शाम 5 बजे आमंत्रित की जाएगी । इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, वर्तमान में वीर शाखा हिसार के अध्यक्ष डॉक्टर तिलक राज आहूजा, सुमन यादव, डॉक्टर सतीश वर्मा, डॉ रमेश आर्य, विकास खरब, रवि भूषण मोंगा, चंद्रभान वर्मा, चंद्रभान चोपड़ा, डॉ बलजीत सहारण, संजीव भारद्वाज, सुनील दुग्गल, जगत पाल शास्त्री, विजय चावला सहित अनेक कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस के उपलक्ष में जरूरमंद व्यक्तियों को फल और खाद्य सामग्री का वितरण किया।