09 July 2023
न्यूज़ नगरी
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग :अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 9.07.2023 @ सुबह 6.50 बजे जारी --अगले तीन घण्टों के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित ब्लॉक में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम तथा कुछ एक ब्लॉक में तेज बारिश की संभावना है।
1) इंद्री , रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अबाला, कालका, बराडा , जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़, पचकुला व इनके आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना
2) हिसार, फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, रोहतक, हांसी, आदमपुर, नारनौंद , गन्नौर, घरौंडा, करनाल, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत,असंध , कैथल, नरवाना, कलायत, पेहवा व इनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।