08 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल) - श्रीश्याम सेवा परिवार, श्रीश्याम दर्शन परिवार और श्रीश्याम कुटीर संघ हिसार द्वारा श्रद्धालुओं के लिये 9 जुलाई जुलाई को हरिद्वार के लिये फ्री बस ले जाई जाएगी। श्रीश्याम सेवा परिवार के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी ने बताया कि इस सम्बंध में संरक्षक एन.के. गोयल के प्रतिष्ठान पर सभी श्याम संगठनों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि तीन दिनों के लिये 10 से 12 जुलाई तक हरिद्वार तीर्थ यात्रा के लिये बस ले जाएंगे। बस 9 जुलाई को रात्रि 9 बजे अग्रसैन भवन से चलेगी जो गंगा स्नान करके 12 जुलाई को लोटेगी। बस को अग्रसेन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी खारियावाला, सर्व मंडल प्रधान दीपक गर्ग व समाजसेवी दुनीचंद गोयल झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हरिद्वार में तीनों दिन भंडारा चलाया जाएगा।
बैठक में श्रीश्याम सेवा परिवार के प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, उपप्रधान गजानंद, महासचिव अतुल बागड़ी, श्रीश्याम दर्शन परिवार के प्रधान देवेन्द्र गर्ग, उपप्रधान बजरंग गंगवा, श्रीश्याम कुटीर के प्रधान अभिमन्यु बंसल, सुरेश जैन शीशेवाला, बंटी गोयल, प्रतीक बंसल, कमल पुरोहित, आशुतोष, विरेन्द्र गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, सचिन गर्ग, सुशील गोयल, सत्यवान, ऋषिराज, जगदीश वर्मा, आशीष अग्रवाल, सुमित वर्मा, कृष्ण सैनी, निखिल सोनी आदि उपस्थित रहे।
https://www.newsnagri.in/2023/07/A-call-to-wear-Panchsheel-for-the-householder.html