24 July 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार- हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने के उद्देश्य से लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी में पौधारोपण अभियान चलाया गया। लीडिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र पंघाल की देखरेख में अकेडमी में 100 पौधे लगाये गये। डॉ. सुरेंद्र पंघाल ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पौधे लगाने की इस अनूठी पहल के माध्यम से, अकेडमी ने न केवल एक हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा दिया है, बल्कि समाज के सभी वर्गों के साथ अपने संदेश को सांझा करने का मौका भी प्रदान किया है। यह पहल एक बड़े सोशल चैलेंज का सामना कर रहे वर्तमान समय में एक प्रेरक उदाहरण है जो हमें सभी को मिलकर अपने पर्यावरण की देखभाल करने और एक स्वस्थ और समृद्ध समाज को निर्माण करने के लिए प्रेरित करता है।
अकेडमी के बॉक्सिंग कोच सतीश कुमार जांगड़ा ने कहा कि पौधे लगाने की यह पहल समाज, पर्यावरण और खेल के क्षेत्र में एक बड़े सकारात्मक परिवर्तन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के सभी सदस्यों के साथ मिलकर एक बेहतर और हरा-भरा भविष्य बनाने के लिए सभी को योगदान देना चाहिये। लीडिंग बॉक्सिंग अकेडमी द्वारा इस पहल की शुरुआत करना अच्छी बात है, क्योंकि इससे हमारे युवाओं में जागरूकता और सांझेदारी का भाव विकसित होता है। दीपक भाटीवाल ने भी पौधे लगाने का आह्वान किया।