एमेज़ॉन.इन ने की 4 से 8 अगस्त, 2023 तक चलने वाले ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल की घोषणा


 न्यूज़ नगरी  

गुडगाँव, 04 अगस्त 2023: भारत की आज़ादी के पर्व का जश्न मनाने के लिए, अमेजन इंडिया ने 'ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल' की घोषणा की है। इस साल, यह शॉपिंग इवेंट 4 अगस्त, 2023 की आधी रात 12 बजे से शुरू होकर 8 अगस्त, 2023 तक चलेगा। इस शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों के लिए सबसे शानदार डील्स और ऑफर की पेशकश की जाएगी। प्राइम मैंबर्स को इस शॉपिंग फेस्टिवल में 3 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से पूरे 12 घंटे का प्राइम अर्ली एक्सेस मिलेगा। ग्राहक अपनी आजादी का जश्न मनाने के साथ ही यहां मौजूद लाखों प्रोडक्ट पर ढेरों शानदार ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं और विशाल कलेक्शन में से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं। यहां ग्राहक कारीगरों एवं बुनकरों, महिला उद्यमियों, स्टार्ट-अप्स, ब्रांडों और पड़ोस के स्टोरों सहित हमारे सेलर्स से स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, फैशन एंड ब्यूटी से जुड़े प्रोडक्ट, होम एंड किचन, लार्ज अप्लायंसेस, टीवी सहित विभिन्न श्रेणियों के उत्पादों की खरीदारी कर सकते हैं। 

ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान, ग्राहक शाओमी स्मार्ट टीवी, सैमसंग टीवी, टीसीएल, एलजी टीवी, हाइसेंस, पैम्पर्स, एरियल, व्हिस्पर, माइक्रोसॉफ्ट, लोरियल पेरिस, लैक्मे, ट्रेसेम, डव एवं पॉण्ड्स जैसे ब्रांडों पर शानदार ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। ये सभी रोमांचक ऑफर प्राइम मैंबर्स को 12 घंटे पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिसकी मदद से वे एक्सक्लूसिव रूप से खरीदारी कर सकेंगे और दूसरों से पहले शानदार डील्स और ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे।

एमेज़ॉन.इन  पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान ग्राहक रोमांचक लाइव स्ट्रीम का भी आनंद उठा सकते हैं। यहां विनीत मल्होत्रा, डिजिट, टेक इनसाइडर, टेक बफे, रणविजय, एली गोनी, सिद्धार्थ निगम और तेजस्वी प्रकाश जैसे कुछ प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद होंगे। यहां वे इस शॉपिंग इवेंट में शामिल प्रोडक्ट के विशाल संग्रह, खास डील्स और आपके रोजमर्रा के जीवन को बेहतर बनाने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देंगे। ग्राहकों को शॉपिंग इवेंट के दौरान राजीव मखनी, टेक्नो रूहेज़, ट्रैकिन टेक, टेक्निकल गुरुजी और टेक बर्नर जैसे एक्सपर्ट और सेलिब्रिटी टेक क्रिएटर्स के साथ बातचीत करने और उनकी सिफारिशों के आधार पर खरीदारी करने का मौका भी मिलेगा। 

इसके अलावा, ग्राहक अमेजन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉइड पर उपलब्ध) पर एलेक्सा का उपयोग करके अपनी आवाज से नेविगेट कर सकते हैं और डील्स का पता लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस ऐप पर माइक आइकन पर टैप करना है और कहना है - "एलेक्सा, ट्रेंडिंग डील्स पर जाएं", "एलेक्सा, नए लॉन्च पर जाएं" या कहें "एलेक्सा, ग्रेट फ्रीडम सेल गेम्स पर जाएं"।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad