18 AUGUST 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा सचिव रविंद्र लोहान के मार्गदर्शन में शनिवार को टीबी तथा एचआईवी की जागरूकता बारे एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सामान्य अस्पताल की टीम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को टीबी तथा एचआईवी बारे जागरूक किया गया।
सेमिनार में सामान्य अस्पताल की तरफ से टीबी एवं एचआईवी के नोडल अधिकारी डॉ अक्षय दूहन ने नशा मुक्ति, टीबी तथा एचआईवी रोगों से बचने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है, अगर वह सही दिशा पकड़े तो देश दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा। युवा वर्ग अपना ध्यान देश के विकास में सकारात्मक दृष्टिकोण की तरफ लगाए। युवा अपने प्रयास एवं प्रयत्न से परिवार व समाज को भी ऊंचा उठा सकता है। उन्होंने कहा कि हर युवा को एड्स के प्रति जानकारी होना आवश्यक है। एचआईवी, एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून, संक्रमित सुई, एचआईवी पॉजिटिव गर्भवती महिला से उसके बच्चे को हो सकता है। इसी प्रकार से टीबी जैसी बीमारी से भी सचेत रहने की आवश्यकता है। एक सप्ताह से अधिक खांसी टीबी का संकेत हो सकती है। इसलिए तुरंत इसका उपचार करवाना चाहिए। धूम्रपान व नशीली वस्तुओं से दूर रहना चाहिए।
जिला रैडक्रॉस की ओर से जिला प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमारी ने सेमिनार में प्रशिक्षणार्थियों को स्वस्थ रहने तथा बुरी आदतों से बचने के लिए अच्छे खानपान व योग करने की सलाह दी। सामान्य अस्पताल की टीम में पर्यवेक्षक राजेश पंघाल, काउंसलर प्रियंका, एलटी प्रवीन कुमार ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला टीबी समन्वयक कुलदीप सिंह, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र कुमार, मंदीप व टीआई प्रोजेक्ट का स्टाफ उपस्थित रहा।