18 AUGUST 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-हरियाणा सरकार ने नागरिकों को मनोहर तोहफा देते हुए आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के विस्तारीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया है। यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत अब 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को भी सालाना प्रीमियम के साथ 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के विस्तार से प्रदेश के अनेक परिवारों को लाभ मिलेगा। इस योजना को लेकर आयुष्मान हरियाणा पोर्टल 15 अगस्त से चालू हो गया है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई चिरायु हरियाणा योजना ऐसे परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। महंगी बीमारियों के इलाज के खर्च के कारण अब इन परिवारों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। चिरायु-आयुष्मान भारत योजना हरियाणा वासियों के जीवन को स्वस्थ व रोग मुक्त बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
https://www.newsnagri.in/2023/08/Organized-a-seminar-on-prevention-of-TB-and-HIV.html