18 AUGUST 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ स्क्वैश रेकेट एसोसिएशन के सहयोग से खेलशाला चंडीगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सर्किट टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें ओ.पी जिंदल मॉडर्न स्कूल, हिसार की पांचवीं कक्षा की छात्रा आध्या ग्रोवर ने गल्र्ज अंडर-11 की श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया। इससे पूर्व हाल में महाराष्ट्र स्क्वैश रैकेट फैडरेशन और स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में मुंबई में हुई प्रतियोगिता में आध्या ग्रोवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। आध्या जो स्क्वैश की दुनिया में एक उभरता हुआ सितारा है, ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अनूठी छाप छोड़ी और अपने शहर हिसार के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।