18 AUGUST 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )- श्रीएस.एस. जैन सभा के तत्वाधान में 20 अगस्त को प्रात: 8 बजे से 10:30 बजे तक फ्लेमिंगों बेंक्वट, कैम्प चौक में हमारा हिसार हमारा परिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हरियाणा के अलावा आसपास के प्रदेशों से भी श्रद्धालु भाग लेंगे। यह जानकारी आज दोपहर जैन स्थानक, पीएलए में आयोजित पत्रकार वार्ता में सभा के प्रधान प्रवीन जैन व सचिव नवीन जैन ने दी। उनके साथ सभा के उपप्रधान दिनेश जैन, भरत राम जैन, दीपक जैन, मुकेश जैन, वैभव जैन, अभिनव जैन, कपिश जैन आदि भी थे।
उन्होंने बताया कि जैन मुनियों के नगर में चल रहे चातुर्मास के अंतर्गत संघ दीपक अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज, जैन स्थानक में आयोजित धर्म सभा में हर रोज प्रात: 8 बजे से 9:15 बजे तक प्रवचन देते हैं। संघ दीपक अजय मुनि महाराज के सान्निध्य में समय-समय पर जनहित में समाज उत्थान के अनेक विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में 20 अगस्त को हमारा हिसार हमारा परिवार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तर भारत से हजारों लोग आएंगे। आपसी प्रेम-प्यार व भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारिवारिक मिलन समारोह किया जा रहा है जिसमें आने वाले लोगों को धर्म लाभ के साथ-साथ परिवार व मित्र-दोस्तों से मिलने का अवसर मिलेगा। समारोह में मुख्य रुप से संघ दीपक अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज अपना प्रवचन देंगे। समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।