04 August 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार-ओबीसी मोर्चा द्वारा हरियाणा माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल के सम्मान में शनिवार 5 अगस्त को नामदेव धर्मशाला
में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के प्रभारी सतवीर वर्मा करेंगे। ओबीसी मोर्चा के महामंत्री सुरेंद्र सैनी ने बताया कि ओबीसी मोर्चा जिला हिसार के जिला अध्यक्ष को माटी कला बोर्ड का चेयरमैन बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने यह दर्शाया है कि पार्टी में मेहनत करने वाले छोटे से छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर दिए जाते है। उन्होंने कहा कि कल होने वाले इस समारोह में जिला प्रभारी सतबीर वर्मा के नेतृत्व में हिसार जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य अपने
जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल का सम्मान करेगी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं धन्यवाद करेगी।