01 September 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )-इस्कॉन सेंटर हिसार के तत्वाधान में 3 सितम्बर को सायं 6 बजे महाराजा अग्रसैन भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्रील गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज (जी.बी.सी. इंडिया) के मार्गदर्शन में तथा चंडीगढ़ इस्कॉन मंदिर के सह अध्यक्ष नामप्रेम प्रभु महाराज के सान्निध्य में इस्कॉन मंदिर से जुड़े देश-विदेश से असंख्य भक्त आएंगे। यह जानकारी देते हुए नामप्रेम प्रभु महाराज ने बताया कि वे अपनी 50 भक्तों की टीम के साथ जन्माष्टमी महोत्सव में आएंगे। उत्सव में आने वाले विदेशी भक्तों में घनाना के मुकन्द, नाइजीरिया की महारानी, मोरिशश से भक्ति लता, कृष्ण प्रेम व गौरांग, मोरिशश से ही मिरुपा, यूक्रेन से लेविंस्की, तेलंगाना की साई मानसा, इस्कोन पंजाबी बाग दिल्ली के अध्यक्ष रुक्मिणी कृष्ण प्रभु समारोह में हरि नाम संकीर्तन का आनन्द प्रदान करेंगे। इस्कॉन द्वारा हिसार वासियों के लिये जन्माष्टमी पर पहली बार अनूठा कार्यक्रम किया जा रहा है। महोत्सव में केबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला, नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला सहित अनेक गणमान्य लोग विशेष रुप से उपस्थित होंगे। संरक्षक गोविंद राम गर्ग, विनोद गर्ग, हरीश लोहिया व प्रवीन गर्ग (झंडू) आदि आने वाले अतिथियों का स्वागत करेंगे।
संस्था के सरंक्षक हरीश लोहिया के अनुसार जन्माष्टमी महोत्सव में कथामृत के अलावा बच्चों के लिये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिये 10 स्टॉल लगाये जाएंगे। बच्चों के लिये ड्राईंग, नृत्य, नाटिका, फैंसी ड्रेस, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, प्रभु भक्ति में गीता का महत्व, कलियुग में किस प्रकार भक्ति करें आदि विषयों पर प्रवचनों का कार्यक्रम रहेगा। कान्हाजी का यमुना जल एवं पंचगव्य से अभिषेक एवं 56 भोग की विशेष व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में इस्कॉन लाइफ मेंबर्स एवं विशेष सहयोगियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं के लिये भंडारा/प्रशाद चलाया जाएगा।