06 September 2023
न्यूज़ नगरी
रेवाड़ी - समाज में दीर्घकालिक परिवर्तन लाने की अपनी प्रतिबद्धता के अन्तर्गत कैनन इंडिया ने हरियाणा में नंदरामपुर बास गाँव को गोद लिया है। यह कैनन के फ्लैगशिप ‘एडॉप्ट ए विलेज’ अभियान के अंतर्गत गोद लिया गया सबसे नया गाँव है। अपनी 'हेनकाकू' की नीति यानि सीएसआर अभियानों में परिवर्तन के अनुरूप इस नए गांव को गोद लेने से सकारात्मक परिवर्तन लाने और समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान देने का कैनन का दृढ़ संकल्प प्रदर्शित होता है।
इस नए गाँव को गोद लेने की पहल उत्तर भारत में इस अभियान के सफ़र में अगला सामरिक कदम है क्योंकि कैनन और माहेश्वरी गाँव के सफल सहयोग को 5 साल पूरे हो चुके हैं। 2018 में माहेश्वरी गाँव को अपनाए जाने के बाद कैनन इंडिया के 4ई- एजुकेशन, आई केयर, एनवायरनमेंट और एम्पॉवरमेंट के लिए समर्पित प्रयासों ने समुदाय के सदस्यों के लिए सफलतापूर्वक एक सस्टेनेबल पर्यावरण स्थापित किया। इन प्रयासों का एक मुख्य पहलू माहेश्वरी के स्कूल को जिले के मॉडल स्कूल के रूप में मान्यता मिलना है, जो अपनी सुविधाओं द्वारा 1400 से ज़्यादा विद्यार्थियों को लाभ पहुँचा रहा है।
2012 में शुरू किए गए 'एडॉप्ट ए विलेज' अभियान के अंतर्गत कैनन इंडिया ने पूरे भारत में एक निश्चित अवधि तक गाँवों का समग्र विकास करने का दायित्व संभाला है। अपनी 4ई की सीएसआर नीति और बुनियादी विकास की मदद से यह अभियान पिछले दशक में अपने द्वारा अपनाये गये गाँवों में व्यापक परिवर्तन लेकर आया है। इस समय कैनन इंडिया ने चार गाँवों को गोद लिया हुआ है, जिनमें हरियाणा में नंदरामपुर बास, महाराष्ट्र में परिवली, कर्नाटक में अन्नाडोडी और कोलकाता में कल्याणपुर शामिल हैं। 'क्योसेई' के अपने कॉर्पोरेट सिद्धांत के अनुरूप कैनन इंडिया का लक्ष्य समाज के सस्टेनेबल भविष्य में योगदान देना है, ताकि देश का सामाजिक ताना-बाना मजबूत बने।
इस विशेष अवसर पर कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, मानबु यामाज़ाकी ने सी सुकुमारन, सीनियर डायरेक्टर, प्रोडक्ट एवं कम्युनिकेशन, कैनन इंडिया और कैनन के सीनियर मैनेजमेंट के साथ नंदरामपुर बास का दौरा किया। यहाँ इस लीडरशिप ने एक संसाधन एवं व्यवसायिक केंद्र का उद्घाटन किया और यूरेका फोर्ब्स के सहयोग से नए वॉटर स्टेशन का अनावरण किया। उन्होंने स्कूल में कक्षाओं की दीवारों पर मुराल पेंटिंग कर इस उत्सव में जोश भर दिया और बच्चों के लिए शिक्षा को एक मजेदार अनुभव बना दिया।
इस घोषणा के बारे में कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, मानबु यामाज़ाकी ने कहा, “कैनन में समाज को अपना योगदान देने की भावना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हमें 'एडॉप्ट ए विलेज' अभियान द्वारा पिछले दशक में स्थापित की गई विरासत पर गर्व है, जिसने पूरे देश में जमीनी स्तर पर जाकर हजारों ज़िंदगियों को लाभान्वित किया है। इसका एक मुख्य उदाहरण माहेश्वरी गाँव है, जहाँ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का विद्यार्थियों पर गहरा प्रभाव पड़ा है, और आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्र में अन्य उल्लेखनीय विकास हुए हैं। हम जब भी इन गाँवों में जाते हैं, और समुदाय के साथ संलग्न होते हैं, तो हमारे इन प्रयासों का प्रभाव देखकर हमें बहुत संतोष होता है। उनके मुस्कुराते चेहरों से हमें ज़्यादा दृढ़ता और महत्वाकांक्षा के साथ अगले गाँव में काम करने का प्रोत्साहन मिलता है।”
उन्होंने कहा, “हमें नंदरामपुर बास गाँव को गोद लेने और उनके साथ एक उपयोगी गठबंधन के साथ अपने अभियान में एक नयी पहल करने की खुशी है।”
इस अवसर पर कैनन इंडिया के सीनियर डायरेक्टर, सी सुकुमारन ने कहा, “माहेश्वरी को आत्मनिर्भर बनाने का हमारा मिशन पूरा होने के बाद हम नंदरामपुर बास में अपनी इस सफलता को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यहाँ हम स्कूल एवं अन्य सुविधाओं के बुनियादी विकास के साथ शुरुआत करेंगे। ठोस जमीनी कार्य के साथ हम गाँव के निवासियों को चार क्षेत्रों में सर्वाधिक लाभ देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिनमें संसाधन केंद्रों में सामग्री द्वारा सभी विद्यार्थियों को सर्वोत्तम शिक्षा दिया जाना और ई-लर्निंग का प्रावधान शामिल है।”
नंदरामपुर बास गाँव के साथ एडॉप्ट ए विलेज के तहत सुधार के तत्कालिक उपायों के अंतर्गत कैनन इंडिया एजुकेशन, आई केयर, एनवायरनमेंट और एम्पॉवरमेंट के अपने चार मुख्य केंद्रण के क्षेत्रों में स्कूल और गाँव में अनेक गतिविधियों का आयोजन करेगा।
शिक्षा की शुरुआत स्कूल भवन के संपूर्ण बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ होगी, जिसमें टॉयलेट्स को रेनोवेट कर साफ़-सफ़ाई और स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा बच्चों को कंप्यूटर क्लासेज़ और ई-लर्निंग की सुविधा देने के लिए एक ‘रिसोर्स सेंटर’ स्थापित किया जाएगा।
आई केयर के लिए एक ‘विज़न सेंटर’ की स्थापना होगी। कैनन के विज़न सेंटर में एक आई केयर स्पेशलिस्ट द्वारा गाँववालों और बच्चों की आँखों की नि:शुल्क जाँच की जाएगी। इन गतिविधियों में स्वास्थ्य शिविर एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता सत्र भी शामिल होंगे।
एनवायरनमेंट की गतिविधियों में नियमित रूप से वृक्षारोपण अभियान, विस्तृत स्तर पर गाँवों में स्वच्छता अभियान और पर्यावरण की जागरुकता सत्र शामिल हैं, जो कैनन के कर्मचारियों की संलग्नता में चलाए जाते हैं। किचन गार्डन की स्थापना, सामान्य कचरा फेंकने के क्षेत्रों का निर्माण और सौर पैनलों की स्थापना भी की जाएगी।
एम्पॉवरमेंट में व्यवसायिक कंप्यूटर सेंटर द्वारा युवाओं को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी। आत्मनिर्भर जीवन के लिए समुदाय के सदस्यों के लिए कौशल विकास पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।