06 September 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार -(काजल ) दि इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया एसोसिएशन की हिसार ब्रांच द्वारा अग्रसैन भवन में 8 सितम्बर को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक छात्रों के लिये सुपर मेगा कैरियर फ्री काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आईसीएआई हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए परमजीत ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 1200 छात्र-छात्राएं भाग लेकर सीए कोर्स की जानकारी लेंगे। सीए परमजीत ने बताया कि जुलाई 2023 से सीए के कोर्स में काफी बदलाव किया गया है। इस कोर्स की जानकारी देने के लिए मेगा कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के शहरी निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता व प्रोग्राम डायरेक्टर सीए हंसराज चुघ अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। मुख्य वक्ता के रुप में सीए श्रुति गुप्ता उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी सीए के फिल्ड में कैरियर बनाना चाहते हों, वे विद्यार्थी इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह काउंसलिंग प्रोग्राम सभी बच्चों के लिए फ्री रखा गया है ताकि बच्चों को भविष्य बनाने में कोई परेशानी न आए। यह प्रोग्राम ऑल इंडिया में 168 स्थानों पर हर ब्रांच स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
https://www.newsnagri.in/2023/09/Canon-adopts-Nandrampur-Bas-in-Haryana.html