हनुमान मंदिर, नागोरी गेट में आकर्षक झांकियों ने मन मोह लिया



 08 September 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(काजल )- श्रीहरियाणा कुरुक्षेत्र सनातन धर्म हनुमान मंदिर ट्रस्ट, नागोरी गेट के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव नरेश जिंदल व परिवार के सान्निध्य में गणेश पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। महोत्सव में अनुज शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में बंगाल से आये हुए कारीगरों द्वारा निर्मित, भव्य एवं मनमोहक झांकियों, रिद्धि-सिद्धि के साथ विघ्न विनाशक गणपति के साथ-साथ द्वारकाधीश के रुप में भगवान कृष्ण व भारत के प्राचीन गौरव, वैभव व विशालता एकीकृत भारत व भारत के स्वर्ण काल के प्रेरक व संस्थापक महान सम्राट चंद्रगुप्त मोर्या, सम्राट अशोक, विक्रम सम्वत के प्रणेता सम्राट विक्रमादित्य, सम्राट पृथ्वी राज चौहान, व स्वतंत्रता के प्रतीक अमर योद्धा महाराणा प्रताप व मराठा साम्राज्य के संस्थापक व हिंदुओं के महान रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज के अतिरिक्त भगवान श्रीकृष्ण भक्त सुदामा के चरण पखारते हुए भगवान श्रीकृष्ण, बाल रुप में श्रीकृष्ण द्वारा कुबलिया वध व भगवान श्रीकृष्ण की माता देवकी व पिता वासुदेव का कंस के काराग्रह से मुक्त करते हुए आदि की झांकियों को प्रस्तुत किया गया था। मंदिर में मीरा इलेक्ट्रिक कम्पनी द्वारा भव्य लाईट का आयोजन किया गया। नगर के हजारों दर्शनर्थियों ने मंदिर में आकर झांकियों का व अलौकिक लाईट का अवलोकन किया। रात्रि 12 बजे के बाद भगवान के जन्मोत्सव पर आरती करने उपरांत प्रशाद वितरित किया गया।  


   मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चौधरी एडवोकेट, महोत्सव प्रबंधक नरेश जिंदल व संयुक्त सचिव बृजभूषण जैन ने संयुक्त बयान में बताया कि 12 सितम्बर को श्रीकृष्ण छट् का उत्सव व 23 सितम्बर को श्रीराधाष्टमी का मनोहारी उत्सव भी मंदिर प्रांगण के गिन्नीदेवी स्मृति भवन हाल में सायं 7 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक हर्षोल्लास के साथ मनाये जाएंगे जिसमें नगर के प्रमुख भजन गायक व संकीर्तन मंडलियां भी भाग लेंगी। एचकेएसडी गल्र्ज सी.सैके. स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। कैलाश चौधरी व नरेश जिंदल ने नगर वासियों से अनुरोध किया है कि 12 सितम्बर को श्रीकृष्ण छट उत्सव व 23 सितम्बर को श्रीराधाष्टमी उत्सव में भाग लेकर अक्षय पुण्य की प्राप्ति करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad