न्यूज़ नगरी
08 Sep 2023
हिसार (काजल) - दि इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया एसोसिएशन की हिसार ब्रांच द्वारा आज अग्रसैन भवन में छात्रों के लिये सुपर मेगा कैरियर फ्री काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईसीएआई हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए परमजीत ने बताया कि कार्यक्रम में स्कूल और कालेज के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सीए कोर्स की जानकारी ली। सीए परमजीत ने बताया कि जुलाई 2023 से सीए के कोर्स में काफी बदलाव किया गया है। इस कोर्स की जानकारी देने के लिए आज हिसार में मेगा कैरियर काउंसलिंग का प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि यह काउंसलिंग प्रोग्राम सभी बच्चों के लिए फ्री रखा गया ताकि बच्चों को भविष्य बनाने में कोई परेशानी न आए।
इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के शहरी निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता व प्रोग्राम डायरेक्टर सीए हंसराज चुघ ने अतिथि के रुप में शिरकत की। मुख्य वक्ता के रुप में कार्यक्रम में पहुंची सीए श्रुति गुप्ता ने बच्चो को सीए में किस प्रकार से अपना कैरियर बना सके, उसके बारे में जानकारी दी ताकि बच्चों को बारहवीं के बाद सीए के रुप में अपना अच्छा कैरियर बना सके। उन्होंने बताया कि जो भी विद्यार्थी सीए के फिल्ड में कैरियर बनाना चाहते थे, आज उन्हीं विद्यार्थीयो ने इस काउंसलिंग में भाग लिया। बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे प्रोग्राम डायरेक्टर सीए हंसराज चुघ ने बताया कि आज हमने पूरे भारत में 168 स्थानों पर सीए की हर ब्रांच में सुपर मेगा कैरियर फ्री काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया है। मुख्य प्रोग्राम जयपुर में आयोजित किया गया। हिसार में भी अच्छा प्रोग्राम हुआ है, इस प्रोग्राम में बच्चों को अपने कैरियर के लिए मोटीवेट किया गया है ताकि बच्चों को अपना भविष्य बनाने में कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े और कैरियर काउंसलिंग से एक अच्छा कैरियर की नींव रख सकें। कार्यक्रम में ऋषिका, तान्या और सुश्री मान्या, अंशुल और वंश आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इन कॉलेज और स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग
डीएन कॉलेज, सेंट सोफिया स्कूल, हिसार, ठाकुर दास भार्गव सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल, हिसार, न्यू लाहौरिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल, हिसार, जैन गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लॉर्ड शिवा कॉन्वेंट स्कूल, बुधला संत मॉडर्न स्कूल, जगन्नाथ आर्य गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के और अन्य कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।
ये भी रहे उपस्थित :-
पूर्व अध्यक्ष सीए आदिश जैन और सीए ओंकार केडिय़ा, सीए अंकित सिंघल, सीए ऋषभ गोयल, सीए सुनील गोदारा, सीए रामानुज शर्मा, सीए नरेंद्र कस्वां, सीए कपिल भुटानी, सीए जयदीप, सीए विनोद जांगड़ा, सीए राजन जिंदल, माणिक मित्तल, सीए अनुभव जिंदल, सीए पंकज गर्ग, सीए संदीप शर्मा, सीए यतिन कथूरिया, सीए रमन महेता, सीए अनूप दहिया आदि भी उपस्थित रहे।