11 September 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )- युवा किसान नेता पंकज बगला और बीडीसी मैम्बर युवा किसान नेता प्रदीप बैनीवाल ने कहा है कि हिसार जिला भयंकर सूखे की चपेट में आने के कारण धान, कपास, बाजरा, मूंग, गवार व हर प्रकार की सब्जियां और पशुओं का चारा बर्बाद हो चुका है परन्तु सरकार व अधिकारी किसी भी गावों में सूखे का आंकलन नहीं कर रहे हैं।
युवा नेताओं ने कहा कि अबकी बार कम बारिश हुई है, जिससे फसल उगने में परेशानी तो हुई ही थी, धान की फसल में वृद्धि नहीं हो पा रही है। सही समय पर बरसात नहीं होने के कारण किसान अपनी फसल में खाद-दवाई तक नहीं डाल पाए हैं, जिस कारण पूरे हिसार जिले मे किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। सरकार व प्रशासन द्वारा किसानों की अनदेखी किये जाने पर 12 सितम्बर को क्रांतिमान पार्क में एकत्र होकर लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए डीसी को ज्ञापन देंगे। जिला भर के किसान प्रदर्शन में भाग लेकर विरोध प्रकट करेंगे।