आईएमए के पूर्व प्रधान डॉ. इन्द्रजीत द्वारा लिखित पुस्तक जीवन जीने की कला का किया विमोचन

 


17 Sep 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-आईएमए के हिसार शाखा के पूर्व प्रधान डॉ. इन्द्रजीत द्वारा लिखित पुस्तक जीवन जीने की कला, का विमोचन आज एक भव्य समारोह में जिमखाना क्लब के सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि आई.एम.ए. हरियाणा के सरंक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. ए. पी. सेतिया ने कहा कि यह पुस्तक हर व्यक्ति के लिए उपयोगी है तथा जीवन में तनाव कम करने में मील का पत्थर साबित होगी। पुस्तक के लेखक डॉ. इन्द्रजीत ने जिन्दगी की कुछ खट्टी-मीठी, कड़वी तथा यादों के उदाहरणों से श्रोताओं को अवगत करवाया। ऐसे ही अनेको अनुभवो के निचोड़ का संकलन 144 पृष्ठों की इस पुस्तक में किया गया है। उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि पाठक इन विचारों से अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी को आसान एवं प्रसन्नचित बना सकेंगे। अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने अपने सम्बोधन में, अति उत्तम पुस्तक के प्रकाशन पर डॉ. इन्द्रजीत के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। मंच का संचालन करते हुए बिजली निगम के पूर्व अधीक्षक अभियन्ता सत्यपाल शर्मा ने कहा कि इस पुस्तक में चिकित्सा एवं अध्यात्मिकता को जोडक़र समाज को सीधा, सटीक व सारगर्भित सन्देश देने का डॉ. इन्द्रजीत का प्रयास सराहनीय है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. शाम सुन्दर पाहूजा ने कहा कि यह पुस्तक जनता का मानसिक तनाव कम करने में बहुत अच्छे तरीके से मार्गदर्शन करेगी। इस समारोह में आईएमए हिसार के अध्यक्ष डॉ. रमेश अरोड़ा, सचिव डॉ. कमल किशोर, पूर्व अध्यक्ष डॉ. जे.पी.एस. नलवा, पूर्व  सचिव डॉ. संदीप कालड़ा, चुनाव पैनल अध्यक्ष डॉ. एन.के. खेतरपाल, डॉ. अजय महाजन, डॉ. अजय गुप्ता तथा नगर की विभिन्न संस्थानों से जुड़े गणमान्य नागरिक शामिल हुए तथा डॉ. इन्द्रजीत के जनहित में इस कदम की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad