17 Sep 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)- एस.एस. जैन सभा के तत्वाधान में पीएलए स्थित जैन स्थानक में जैन मुनियों के चल रहे चातुर्मास के अंतर्गत संघ दीपक अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज के सान्निध्य में मनाये जा रहे पर्युषण महापर्व के छठे दिन आयोजित धर्म सभा में आज बाल दिवस मनाया गया। सभा में सैंकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया। पाठ करने उपरांत दिनेश मुनि महाराज ने कहा कि बच्चे अपने देश का भविष्य होते हैं। किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का विकास बहुत जरूरी है। ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाए। इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारत हर साल बाल दिवस के तौर पर मनाता है। बाल दिवस बच्चों का राष्ट्रीय पर्व है। उन्होंने कहा कि बच्चे मर्यादा में रहें। खान-पान और चाल-चलन पर ध्यान दिया जाना चाहिये। नशों से दूर रहें। मोबाईल का जितना हो सके, कम से कम प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि पर्युुषण महापर्व आत्मशुद्धि का पर्व है। संघ दीपक अजय मुनि महाराज ने तुझे सूरज कहूं या चंदा तुझे दीप कहूं या तारा.. .. व चमकेगा अब गगन में मेरी आंखों का तारा बन जाएगा प्रभु का जो है अभी हमारा.. .. गीत गाकर बच्चों को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि 22 सितम्बर को जैन स्थानक में पुज्य गुरु संघ नायक शास्त्री पदम चंद महाराज की जन्म जयंती मनाई जाएगी। आज धर्म सभा के दौरान वैद्य जयचंद को लगातार एक माह तक मासखमण (उपवास) रखने पर पटका ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने एक माह तक गर्म जल के आधार पर उपवास किया। संस्था के सचिव नवीन जैन ने बताया कि 19 सितम्बर तक रोजाना प्रात: 8:15 बजे से 9:30 बजे तक प्रवचन होंगे। पर्व के समापन पर श्रावक दीक्षा दी जाएगी।