30 September 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (काजल )- तोशाम रोड़ लाडवा स्थित शान्ति निकेतन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जीन्द द्वारा घोषित एम. एड. तृतीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा जिसमें महाविद्यालय की छात्रा समीक्षा 468 अंक लेकर महाविद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। इसके साथ ही छात्रा विन्नी और ज्योति नैन 455 अंक लेकर संयुक्त रुप से द्वितीय तथा छात्रा पूनम 450 अंक लेकर महाविद्यालय मेें तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या व शिक्षकों ने परीक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों के इस शानदार परिणाम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।