07 अक्टूबर 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार- कैमरी रोड़ स्थित मॉडर्न डिफेंस स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज में तेजी से फैल रहे नशे के जाल से मुक्त होने के लिये जागरुक करना था। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने अपने विचारों के द्वारा नशे के कारणों, परिणामों व रोकने के उपाय बताये। इस अवसर पर मुख्यातिथि जन सम्पर्क अधिकारी सज्जन कुमार के अलावा रोटरी क्लब के प्रधान योगेश मित्तल, सचिव संदीप राठी, के.के.वर्मा, अजय मित्तल, पंकज बुड़ाकिया, संजय डालमिया, आनंद बंसल, डी.एम. सिंगला व स्कूल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल प्राचार्या सीमा चौहान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों द्वारा समाज में नशे के प्रति जागरुकता फैलाई जा सकती है व नशे के बढ़ते प्रचार-प्रसार को रोका जा सकता है। स्कूल डायरेक्टर संजय गर्ग ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।