महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के एमबीबीएस 2017 बैच के छात्र डॉ विकास मलिक को विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में रजत पदक से नवाजा गया।


 07 अक्टूबर 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार -राज्यपाल एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय द्वारा

 छात्र विकास मलिक को यह पदक विश्विद्यालय की एमबीबीएस परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया।

छात्र की उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसाइटी की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्र हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाते रहे हैं और विश्वविद्यालय में रजत पदक प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है।  इस उपलब्धि के लिए न केवल छात्र बल्कि कॉलेज की टीचिंग फैकल्टी भी बधाई की पात्र है जो पूर्ण निष्ठा से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सही दिशा देकर उन्हें एक बेहतर चिकित्सक के रूप में विकसित करती है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय और अस्पताल पूर्व मंत्री स्व ओमप्रकाश जिंदल जी का स्वप्न रहा है जिसे कॉलेज प्रशासन, सरकार और समाज के सहयोग से पूर्ण किया जा रहा है।

महाविद्यालय निदेशक डॉ अलका छाबड़ा ने बताया कि छात्र विकास एक अनुशासित और होनहार विद्यार्थी रहा है। उन्होंने बताया कि विकास ने नीट पीजी की परीक्षा में भी 2027वीं रैंक हासिल की है और एमडी मेडिसिन में दाखिला लेकर अपने भविष्य को नई उड़ान दे रहा है।

इस अवसर पर प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष शर्मा ने छात्र को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं दी।

दीक्षांत समारोह में छात्र को सम्मानित करते हुए विशिष्ट अतिथि लोकसभा सदस्य डॉ अरविंद शर्मा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, पुलिस महानिदेशक सत्यजीत कपूर के अलावा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर रोहतक मनमोहन गोयल, डीसी अजय कुमार, कुलपति डॉ अनीता सक्सेना,  कुलपति सुपवा डॉक्टर गजेंद्र चौहान, रजिस्ट्रार डॉ एचके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad