12 October 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार- श्रीशनिदेव सेवा समिति व श्रीश्याम सेवा परिवार के तत्वाधान में पुरानी सब्जी मंडी चौक के निकट स्थित ढाणी बड़वाली के शनिदेव मंदिर में 14 अक्तूबर को शनिश्चरी अमावस्या धूमधाम से मनाई जाएगी। श्रीश्याम सेवा परिवार के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी ने बताया कि इस उपलक्ष में प्रात: 9:15 बजे हवन व 11:15 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद भार्गव व मनोज शास्त्री द्वारा हवन करवाया जाएगा। इस सम्बंध में हुई दोनों संस्थाओं की संयुक्त बैठक में शनिश्चरी अमावस्या मनाये जाने को लेकर रुपरेखा तय की गई व सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई। सुरेन्द्र बागड़ी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में समाजसेवी दीपक गर्ग झज्जर वाले, एन.के. गोयल, दुनीचंद गोयल व जगदीश तायल उपस्थित होकर हवन में आहुति डालंगे। हवन उपरांत भंडारा चलाया जाएगा।
बैठक में संरक्षक सतवीर वर्मा, प्रधान महावीर सैनी, उपप्रधान सुभाष सैनी, महासचिव रामबीर सैनी, विजेंद्र बेरीवाल, रामप्रताप वर्मा, पवन गर्ग, राज वर्मा, कृष्ण सैनी, कैलाश गर्ग, राजकुमार गहलोत, प्रतीक बंसल, अनिल सिंगला, सत्यवान, विरेंद्र गुप्ता, श्रीश्याम सेवा परिवार के उपप्रधान गजानंद गर्ग, महासचिव अतुल बागड़ी, सुमित वर्मा, रिंकू सैनी, संजय सैनी, महीप शर्मा, राम अवतार सैनी, कृष्ण भिवानी वाले, विनोद नागपाल, सतीश वलेचा, हनुमान सैनी, वेद, रामलाल, धर्मवीर सैनी, ओम प्रकाश सैनी, तेजस शर्मा व लक्ष्य आदि उपस्थित रहे।