20 Nov 2023
न्यूज़ नगरी (ब्यूरो)- मॉडल करियर सेंटर कम मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा 23 नवंबर को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 8 से 10 कंपनियां भाग ले रही हैं। यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि निजी क्षेत्र में रोजगार के इच्छुक प्रार्थी जॉब फेयर में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए वे अपने रोजगार पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों सहित 23 नवंबर को प्रात: 10 बजे लघु सचिवालय स्थित रोजगार कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें।