हकृवि के 14 विद्यार्थियों का आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए चयन

 


30 Nov 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 14 विद्यार्थियों का आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी एक माह तक उपरोक्त यूूनिवर्सिटी में कृषि से संबंधित नए आयाम, प्रौद्योगिकियों, नवाचार एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने इन सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की और उन्हें भविष्य में भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि विश्वविद्यालय के 14 विद्यार्थियों का आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी में चयन होना गौरव की बात है। यह विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास व अंतर्राष्ट्रीय एक्सपोजर में प्रयासरत है। हकृवि विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि न केवल यहां के विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी यहां पढ़ाई के लिए आ रहे हैं।

स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता एवं आईडीपी परियोजना के प्रमुख अन्वेषक डॉ. के.डी.शर्मा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में कृषि महाविद्यालय, हिसार से तृतीय वर्ष की छात्राएं सोनिका व सोनाली, द्वितीय वर्ष के छात्र अर्पित काम्बोज, कृषि महाविद्यालय, कौल की तृतीय वर्ष की छात्राएं ममता व अंतिम वर्ष की छात्रा भूमिका, द्वितीय वर्ष की छात्रा गरिमा रावल व सुरभि, कृषि महाविद्यालय, बावल के अंतिम वर्ष के छात्र देव शर्मा, छात्रा स्वाति पंचाल व मनीषा, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्राएं पूजा व कोमल, तृतीय वर्ष की छात्राएं संजीवनी व प्रियंका शामिल है। इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज के मार्गदर्शन में चलाई जा रही आईडीपी परियोजना के प्रमुख अन्वेषक व स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. के.डी. शर्मा सहित अपने माता-पिता द्वारा दिए गए प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाओं और शिक्षकों की ओर से मिले मार्गदर्शन की प्रशंसा की। इस अवसर पर मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य व विवेक गर्ग भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad