हिसार (ब्यूरो)-उपायुक्त उत्तम सिंह ने नशीले पदार्थों तथा अवैध नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु अधिकारियों की बैठक ली और ऐसे पदार्थों व दवाओं की तस्करी करने वाले अपराधियों को पकडक़र उनके विरूद्घ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एनकोर्ड तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग तस्करी एवं नशीली दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही करने की हिदायत दी। उन्होंने स्कूल, कॉलेज व अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं में नशा मुक्ति की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नशे से ग्रस्त व्यक्तियों के इलाज के लिए अग्रणी कार्य कर रही संस्थाओं के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्रों की सहायता से उनके परिवारों को प्रोत्साहित करने की हिदायत दी।
इसके पश्चात उपायुक्त ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में अवैध कॉलोनियों को पनपने से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत कई कॉलोनियों में डेमोलेशन की कार्यवाही की गई है। उन्होंने डीटीपी को बाकी बची कॉलोनियों में भी जल्द से जल्द ऐसी ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए।