किसानों और महिलाओं का अपमान करने में भाजपा के मंत्री सबसे आगे -दलबीर किरमारा

 


30 Nov 2023 
न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो)-आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मंत्रियों को किसान और किसानों के परिवार से नफरत है। इसलिए सरेआम किसान परिवारों और उनके परिवार का अपमान करते हैं। उनके बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। उन्होंने आज एक बयान जारी कर कहा कि किसानों और महिलाओं का अपमान करने में भाजपा के मंत्री सबसे आगे हैं। जब पूरे देश में केंद्र सरकार के काले कृषि कानूनों का विरोध हो रहा था तो भाजपा सरकार के मंत्री किसानों को खालिस्तानी, आतंकवादी और आंदोलनजीवी कहकर नफरत फैला रहे थे। इसके अलावा जब-जब प्रदेश में किसानों ने अपने हकों की आवाज उठाई तो बीजेपी सरकार ने लाठी के दम पर उनकी आवाज कुचलने का काम किया। कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज भी उसका ही एक उदाहरण है। वहीं किसान आंदोलन में शहीद 750 से ज्यादा किसानों को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने अभी तक भी कोई शोक प्रस्ताव नहीं लाया गया है। ग्रामीण जिलाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा कि किसानों पर लाठी बरसाने से भी भाजपा सरकार के मंत्रियों का मन नहीं भरा तो अब बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री जेपी दलाल सरेआम किसान परिवारों की महिलाओं को लेकर आपत्तिनक टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता जानना चाहती है कि बीजेपी  नेताओं को किसानों और उनके परिवारों से इतनी नफरत क्यों है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री जेपी दलाल को अपने घटिया व बेहूदा बयान को लेकर तुरंत किसानों और उनके परिवारों से माफी मांगनी चाहिए। दलबीर किरमारा ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। हरियाणा और इस देश की सभ्यता हमें सिखाती है कि बहन, बेटियां सभी की बराबर होती हैं। हर महिला हमारे लिए सम्माननीय है। लेकिन राजनीतिक खीज मिटाने के लिए महिलाओं के बारे में स्तरहीन टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। भाजपा-जजपा सरकार की वादाखिलाफी के चलते उन्हें सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को जिम्मेदाराना और संवेदनशील रवैये के साथ किसानों की मांगों पर विचार करना चाहिए। लेकिन ऐसा करने के बजाय सत्ता में बैठे लोग ओच्छी भाषाशैली का इस्तेमाल करके अन्नदाता का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कृषि मंत्री जेपी दलाल किसानों के लिए संवेदनहीन बयानबाजी कर चुके हैं। बार-बार किसानों और उनके नेताओं के प्रति शर्मनाक टिप्पणी सत्ताधारियों की बौखलाहट को दर्शाती है। सरकार के इसी रवैया के चलते भाजपा-जजपा जनता की नजरों से गिर चुकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad