हिसार मंडल में 2962 ड्रग तस्करों की सूची तैयार अब एडीजीपी का होगा प्रहार

 

30 Nov 2023 

न्यूज़ नगरी 


हिसार (ब्यूरो)- हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता में आज गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस गोष्ठी में हिसार मंडल के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित राजपत्रित अधिकारियो, थाना प्रभारियों, सभी स्टाफ प्रभारी, पीएसआई व ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया । हिसार में  11.00 बजे से 3.00 बजे तक चली इस अपराध समीक्षा गोष्ठी मे जिलेवार ड्रग की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये एएनसी सीआईए व स्पेशल स्टाफ द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई व कार्यशैली को अधिक प्रभावी बनाने के साथ-साथ उन्हे मासिक टारगेट भी दिया गया ।


https://www.newsnagri.in/2023/11/BJP-ministers-are-at-the-forefront-in-insulting-farmers-and-women-Dalbir-Kirmara.html

एडीजीपी ने सख्त निर्देश दिए कि एनडीपीएस के एक मुकदमे मे कम से कम तीन/चार आरोपियों की गिरफ्तारी बनती है । अधिक गिरफ्तारी करके ही ड्रग तस्करी का नेटवर्क तोडा जा सकता है । उन्होंने  सीआईए, एएनसी व इनके नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मात्र मौके पर गिरफ्तार आरोपी से अनुसंधान पुर्ण कर लेना ही पर्याप्त नहीं है,  अनुसंधान के आखिरी छोर तक जाना अति आवश्यक है, तब ही तस्करों का नेटवर्क तोड़ा जा सकता है ।  ड्रग तस्करी का नेटवर्क को तोडने के लिये एक सुनियोजित योजना के तहत कार्य कर 2 महीने में पूर्ण अंकुश लगाने को कहा । इन यूनिटों की एडीजीपी हिसार मंडल द्वारा अर्धमासिक बैठक कर उनके कार्यो की समीक्षा की जाएगी।एडीजीपी द्वारा मंडल के सभी जिलों मे तैनात किए गये ग्राम प्रहरियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की । जिला सिरसा में ग्राम प्रहरियों ने 785, जिला फतेहाबाद में 710,  हिसार में 400, पुलिस जिला हांसी में 384, जिला जींद में 289, पुलिस जिला डबवाली मे 394 ड्रग तस्करों की पहचान कर सूची तैयार कर ली है । एडीजीपी ने इन पर प्रभावी कार्यवाही की जिम्मेवारी संबंधित एएनसी, सीआईए को विशेष रूप से सौंपी है ।


https://www.newsnagri.in/2023/11/A-meeting-was-organized-under-ENCODE-and-NDPS-Act-regarding-the-campaign-launched-to-curb-drug-smuggling-and-drug-use.html

एडीजीपी ने हिसार मंडल में ड्रग की बढती डिमांड पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे विशेष प्रय़ासों की समीक्षा की व उन्होंने निर्देश दिए कि जो लोग नशे की लत में पड़े है उनके व उनके परिवार की अच्छे ढंग से काउंसलिंग व उपचार करवाया जावे । उन्होंने इस दिशा में कार्य कर रही टीम को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों के लगातार संपर्क में रहें व लगातार मोटिवेशन व सहयोग भी करें । हिसार मंडल में 3695 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो  ड्रग कि लत से पीडित है जिनमें से 1861 ड्रग पीडितों का उपचार भी  करवाया जा रहा है । समीक्षा के दौरान पाया कि एनडीपीएस एक्ट के मुकदमों में पिछले वर्ष की तुलना में जिला हिसार में 15 प्रतिशत, जिला सिरसा में 16 प्रतिशत, फतेहाबाद में 12 प्रतिशत की कमी रही वहीं पुलिस जिला हांसी में 31 प्रतिशत, जींद में 22 प्रतिशत व पुलिस जिला डबवाली में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी रही है । एनडीपीएस एक्ट की गिरफ्तारियों में भी जिला हिसार में 19 प्रतिशत, पुलिस जिला हांसी में 23 प्रतिशत, जिला सिरसा में 19 प्रतिशत, फतेहाबाद में 25 प्रतिशत की कमी रही वहीं जिला जींद में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही है । 


https://www.newsnagri.in/2023/11/14-students-of-HKRI-selected-for-training-at-Western-Sydney-University-Australia.html

हिसार मंडल में नशा तस्करों की संपत्ति की पहचान करने के निर्देश दिए ताकि उनको विध्वंस करने की कार्यवाही अमल में लाई जा सके । उन्होंने जघन्य अपराधों, आर्थिक अपराधों, महिला विरूद्ध अपराधों, लड़ाई-झगड़ा, छीना झपटी व चोरी के मुकदमों की भी गहनता से समीक्षा की व राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए कि  मौका घटना स्थल पर जाकर गहन अनुसंधान किया जाए । उन्होंने अब तक राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किए स्पॉट विजिट की  भी समीक्षा की । उन्होंने लोकल एंड स्पेशल लॉ के केसो की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने अनुंसधानाधीन मुकदमों का समय अवधि के दौरान ही अनुसंधान पूर्ण करने के निर्देश दिए व लंबित अनुसंधानाधीन मुकदमों का जल्दी से निपटारा करने को कहा । इस अवसर पर श्रीमती आस्था मोदी, पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद, श्री मोहित हांडा, पुलिस अधीक्षक हिसार, श्री मकसूद अहमद, पुलिस अधीक्षक हांसी, श्री विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक सिरसा, श्री सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक जींद, श्री सुमेर सिंह, पुलिस अधीक्षक डबवाली सहित हिसार मंडल के 19 उप पुलिस अधीक्षक, मंडल के सभी थाना प्रभारी, सीआईए प्रभारी, एएनसी प्रभारियों ने बैठक में भाग लिया ।


https://www.newsnagri.in/2023/11/14-students-of-HKRI-selected-for-training-at-Western-Sydney-University-Australia.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad