24 Dec 2023
न्यूज़ नगरी
हिसार (ब्यूरो)- हिसार स्वदेशी मेले में राजकीय महाविद्यालय हिसार के कई स्टार्टअप्स ने भाग लिया सभी स्टार्टअप्स ने अपने-अपने बिजनेस आईडियाज की प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ अपने प्रॉडक्ट्स को बिक्री हेतु प्रस्तुत किया। यह जानकारी देते हुए स्टार्टअप के मैनेजर मनजीत दुहन ने बताया कि हिसार स्वदेशी मेले में बेस्ट बिजनेस आइडिया सत्यम अमृतम फर्म के सहजन के जूस का रहा। सहजन का जूस मुख्य रूप से सहजन की पत्तियां को उबालकर तैयार किया जाता है तथा इसमें शहद और नींबू को मिलाकर ठंडा करके या थोड़ा निवाया भी पिया जा सकता है मनजीत दुहन ने बताया की सहजन के जूस के बहुत अधिक लाभ होते हैं जिन्हें हम गूगल करके भी देख सकते हैं। मनजीत दुहन ने आगे बताया की हरियाणा सरकार की स्टार्टअप एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत कोई भी विद्यार्थी जो महाविद्यालय में पढ़ रहा है या जिसने ग्रेजुएशन कर ली है, वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है। इसमें सरकार की ओर से बहुत अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें ऑफिस में कार्य हेतु जगह, स्टार्टअप के उत्पाद की मार्केटिंग में मदद, उत्पाद की बिक्री में सहायता आदि सुविधाएं शामिल है।
सत्यम अमृतम के पार्टनर संजय वर्मा सिसाय और रॉबिंसन आर्य ने बताया कि वे समाज सेवा की भावना के साथ उच्चकोटी का जूस और अन्य स्वदेशी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाएंगे तथा स्वदेशी के अभियान को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका अगला प्रोडक्ट अमृतम भेलपुरी रहेगा। स्वदेशी मेले में बाकी स्टार्टअप ने भी भाग लिया। स्टॉल लगाने वाले स्टार्टअप में कला ग्राम की संस्थापक अनीता, जानवीका, काजल आर्ट गैलरी की संस्थापक अंजू, रीमा पिकल की संस्थापक प्रेरणा और रीमा सरदाना, यादव मधु फार्म के संस्थापक परमवीर और सत्यम अमृतम के संस्थापक संजय वर्मा शामिल है और अपने बेहतरीन उत्पाद को मेले में बेचा। मेले में सत्यम अमृतम के संस्थापक संजय वर्मा, सोनी एंटरप्राइज के संस्थापक सोनी गर्ग, गोगिया एंटरप्राइज के संस्थापक हिमांशु गोगिया, अशोक पेंसिल आर्ट के संस्थापक अशोक, रीमा पिकल्स की संस्थापक प्रेरणा, रीमा सरदाना और जानवीका को सर्वश्रेष्ठ उद्यमी के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री कमल शर्राफ जी, डॉक्टर नरसी राम बिश्नोई, राजकीय महाविद्यालय बरवाला तथा राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डॉक्टर रमेश आर्य, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कमलेश गर्ग जी, डॉक्टर सतीश वर्मा, सेंटर हेड श्री धर्मवीर जी, नेशनल करियर सर्विस सेंटर से सब रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिसर श्री योगेश्वर यादव जी, रॉबिंसन, ग्लोबल सॉल्यूशंस से विनोद कुमार, गगनदीप ग्रोवर आदि उपस्थित थे।