बच्चों में सृजनशीलता के विकास के लिए महाविद्यालय में मेलों का आयोजन आवश्यक है - डॉ रमेश आर्य

 


05 Nov 2023 

न्यूज़ नगरी 

हिसार (ब्यूरो) -राजकीय महाविद्यालय, हिसार की प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में आयोजित अहान कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार की महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन डॉ दीपा मंगला ने मुख्य अतिथि और राजकीय महाविद्यालय बरवाला के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। और मेले का अवलोकन किया। डॉ दीपा मंगला ने विद्यार्थियों की उद्यमशीलता और सृजनशीलता की सराहना की और ऐसे कार्यक्रम हर साल आयोजित करने का आह्वान किया। डॉ रमेश आर्य ने अपने संबोधन में बताया कि स्टाल लगाना विद्यार्थी जीवन अभिप्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में हमें अभिप्रेरित रहना चाहिए। क्योंकि जीवन में यदि हम अंदर से अभिप्रेरित रहेंगे तो सफलता के सभी पायदान छू सकते है। अभिप्रेरणा और अभिप्रेरित रहना ही सफलता की एक अहम कुंजी है। जिससे हम अपने जीवन के किसी भी लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। और सफलता के दरवाज़े का हर ताला खोल सकते हैं। अभिप्रेरणा से ही हमारे जीवन में सृजनशीलता का विकास होता है। और सृजनशीलता से ही हमारे जीवन में कुछ करने की इच्छा पैदा होती हैं।  इसलिए हमें हमारे जीवन में अभिप्रेरित रहना चाहिए । 


राजकीय महाविद्यालय, हिसार की प्राचार्या डॉ दीपमाला लोहान ने प्लेसमैंट सैल के द्वारा आयोजित मेले को विद्यार्थीयों के अंदर छुपी प्रतिभा को  खोजने का अवसर देता है। उन्होंने आए हुए अतिथियों का अभिनन्दन किया। प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डॉ वीनू मेहता और सहसंयोजक डॉ सतीश वर्मा ने बताया कि आज के मेले में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय की प्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहलता और डॉ राजपाल ने बताया कि कुल 90 विद्यार्थियों ने 39 स्टॉल लगाए और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मेले में डॉ कृष्ण कुमार, डॉ नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ निर्मल बूरा, राजेंद्र सेवदा , डॉ विवेक सैनी,  राजेश पूनिया, डॉ सुशीला रानी, अशोक कुमार , सरिता सोनिया , ज्योति,  निशा और कुलदीप भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad