न्यूज़ नगरी
24 Oct 2023
हिसार (डेस्क)- हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसीऑफ आईसीएआई के द्वारा शहर के एक होटल में सीए मेंबर के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में मैंबरों को एक्सेल के टूल और न्यू टेक्नोलोजी के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। सेमीनार का संचालन हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के चैयरमैन सीए परमजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सीए कैलाश शर्मा व सीए जयदीप सिंह ने शिरकत की। सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस सेमिनार में लगभग 70 सदस्यों ने हिस्सा लेकर एक्सेल टूल्स और न्यू टेक्नोलॉजी को सीए प्रेक्टिस में कैसे प्रयोग करें, उसके बारे में जानकारी हासिल की।
सेमिनार के प्रथम सेशन में सीए कैलाश शर्मा ने मैम्बरों को एक्सेल टूल्स को कैसे प्रैक्टिस में यूज किया जा सकता है, उसके बारे में बताया गया। वहीं सेमीनार के सेकंड सेशन में सीए जयदीप सिंह ने नई टेक्नोलोजी (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, चैट जीपीटी आदि ) को सीए प्रेक्टिस में कैसे प्रयोग करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सीए परमजीत सिंह चेयरमैन,सीए अमित छाबड़ा वाईस चेयरमैन, सीए अमन बंसल सेक्रेटरी सीए प्रतीक आर्या ट्रेजरार, सीए राजदीप श्योराण एक्सक्यूटिव मेंबर, सीए विशेष भारद्वाज एक्सक्यूटिव मेंबर आदि मौजूद रहे।