17-Feb-2024
न्यूज़ नगरी
हिसार-(ब्यूरो)- दयानन्द महाविद्यालय, हिसार के इतिहास विभाग व अभिलेखागार विभाग, हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालय, हिसार एवं सह आयोजक के रूप में हरियाणा इतिहास कांग्रेस के तत्वाधान में ‘‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिसार क्षेत्र की भूमिका’’ पर महाविद्यालय में शुरू हुई दो दिवसीय प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बनानी भट्टाचार्य, डिप्टी डायरेक्टर, पुरातत्व विभाग, हरियाणा ने शिरकत की। अतिथिगण द्वारा महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा स्थापित संग्रहालय व अभिलेखागार का अवलोकन किया गया। अतिथिगण ने स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह ने अतिथियों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिसार जिले के योगदान पर आधारित 22वीं प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों से रूबरू करवाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व मंचासीन प्रबुद्ध जनों का अतिथि सत्कार किया।
मुख्य अतिथि डॉ. बनानी भट्टाचार्य ने भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम में हिसार जिले के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हमें अपने अतीत को याद रखना चाहिए और उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि अतीत ही हमारे वर्तमान व भविष्य का निर्माण करता है। उन्होंने ऐतिहासिक सन्दर्भ में खुदाई के वैज्ञानिक महत्व को भी बताया। प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कहा कि व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि करती हुई इस प्रकार की प्रदर्शनी अपने देश के अतीत की गौरवशाली गाथाओं से परिचित कराती है और विद्यार्थियों में अतीत के प्रति गौरव व प्रेम की भावना उत्पन्न व प्रेरित करती है। अभिलेखागार विभाग से क्षेत्रीय सहायक निदेशक श्री अनिल कुमार ने अपने विभाग की कार्य प्रणाली व दस्तावेजों के महत्व की जानकारी भी दी। मंच संचालन प्रियंका बोस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुरुचि शर्मा ने अतिथियों, सह-आयोजक व सभागार में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री पवन शर्मा निदेशक आकाशवाणी हिसार, श्री अजीत सिंह आकाशवाणी श्रीनगर व दूरदर्शन हिसार के पूर्व निदेशक, श्री राजेश जाखड़, श्री करतार सिंह, महाविद्यालय के शिक्षकगण, गैर शिक्षण स्टाफ के सदस्य व अनेक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सुरुचि शर्मा, इतिहास परिषद इंचार्ज श्री महेंद्र सिंह व इतिहास परिषद सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। ओडीएम व अन्य महाविद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों ने भी पूर्ण उत्साह के साथ इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों ने बताया कि इस प्रदर्शनी से उन्हें बहुत सीखने को मिला व अनुभव प्राप्त हुए।