हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने महाप्रबंधक को सौंपा मांगों का ज्ञापन


22-Feb 2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार-(ब्यूरो )- हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने डिपो महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की मांगे व समस्याएं हल करने की मांग की है। मंच ने इस संबंध में महाप्रबंधक के समक्ष कर्मचारियों से जुड़ी अनेक मांगे व समस्याएं रखी है। इस संबंध में डिपो प्रधान जितेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की बैठक हुई। बैठक में कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया। सभी ने विचार-विमर्श के बाद डिपो महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन को मांगपत्र देने का निर्णय लिया। इस दौरान महाप्रबंधक से बातचीत हुई, जो सकारात्मक रही। उन्होंने कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जीएम को दिए ज्ञापन में टीए व ओवरटाइम का भुगतान करने, सभी पेंडिंग केस फाइल करने, 2016 के चालकों को एलटीसी देने, बचे हुए कर्मचारियों को कन्फर्म लेटर देने व परिचालकों को खुले सिक्के उपलब्ध करवाने की मांग की गई। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के सभी कार्यों व सभी मांगों को अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर यातायात प्रबंधक भरतपाल, वर्कशॉप मैनेजर अनिल चोपड़ा व संस्थान प्रबंधक हांसी सुधीर कुमार शामिल रहे। रोडवेज जागृति मंच की तरफ से राज्य कार्यालय सचिव सुरेश सैनी नारनौंद व एससी संघर्ष समिति प्रधान कमल निंबल उपस्थित हुए।

https://www.newsnagri.in/2024/02/Haryana-Congress-Legal-Department-condemned-the-rigging-done-by-BJP-in-Chandigarh-Mayor-elections.html


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad