बिमल सरोज चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से संचालित जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर में निशुल्क शिक्षा के लिए पंजीकरण जारी


 22-Feb-2024 

न्यूज़ नगरी 

हिसार-(ब्यूरो)-बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करवाने एवं शिक्षा के समुचित संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध जैन महावीर चैरिटेबल फ्री स्टडी सेंटर में निशुल्क शिक्षा के लिए पंजीकरण जारी है। बिमल सरोज चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से संचालित जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर में पंजीकरण के लिए हर रोज विद्यार्थी व अभिभावक पहुंच रहे हैं। इस सेंटर में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाया जाता है। किसी भी सरकारी या निजी विद्यालय का जरूरतमंद बच्चा जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर में निशुल्क पंजीकरण करवा सकता है। जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर की निदेशक मनीषा जैन ने बताया कि जेएमसी सेंटर में निशुल्क शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि बालसमंद रोड पर रावलवासिया धर्मशाला के पास स्थापित इस सेंटर में बच्चों को अनुभवी व प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा निशुल्क पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। जल्द ही तिथि तय करके इन विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के आधार पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।बिमल सरोज चैरिटेबल सोसायटी के ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद जैन ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य बच्चों को समुचित शिक्षा उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि ये सभी शैक्षणिक सेवा कार्य नई दिल्ली की बिमल सरोज चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष बिमल प्रसाद जैन की रचनात्मक सोच के चलते क्रियान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को निशुल्क पढ़ाने के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना, शेड का निर्माण, टॉयलेट का निर्माण व वाटर कूलर की स्थापना में भी जेएमसी फ्री स्टडी सेंटर का विशेष योगदान है।

https://www.newsnagri.in/2024/02/Haryana-Roadways-Jagriti-Manch-submitted-memorandum-of-demands-to-the-General-Manager.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad